profilePicture

कुमार महेश की जीत के साथ खिलेगा कमल

सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन फोटो फाइल संख्या 1 कुजू सी : सदस्यता समारोह में उपस्थित तिवारी महतो व अन्य कुजू.आजसू पार्टी ने सोमवार को रउता में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया. इसमें आजसू मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो ने क हा कि बहुत दिन तक बाप -बेटे ने मांडू विधानसभा में शासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 9:02 PM

सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन फोटो फाइल संख्या 1 कुजू सी : सदस्यता समारोह में उपस्थित तिवारी महतो व अन्य कुजू.आजसू पार्टी ने सोमवार को रउता में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया. इसमें आजसू मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो ने क हा कि बहुत दिन तक बाप -बेटे ने मांडू विधानसभा में शासन किया. इस दौरान विकास कार्य नहीं हुए. अब जनता इसे बरदाश्त नहीं करेगी. आजसू व भाजपा गंठबंधन के मांडू विधानसभा उम्मीदवार कुमार महेश सिंह को जीत दिला कर कमल खिलायेंगे. समारोह के दौरान मोहन मुंडा, रामा रजवार, लक्ष्मण रजवार, प्रेम रजवार, संजय रजवार, संतोष रजवार, राजू रजवार, विष्णु मुंडा, जगदीश रजवार, अक्कल रजवार, रामचल मुंडा, आरती देवी व चंचल देवी ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करनेवाले का तिवारी महतो ने स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो नइम ने की. संचालन गुड्डू सिंह ने किया. मौके पर विक्की रजवार, सोहन रजवार, अशोक रजवार, राजेश प्रसाद, धर्मनाथ कुमार, अशोक मुंडा, तिलक राज, लखन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version