रोशनलाल के पक्ष में चला जनसंपर्क
1बीएचयू-1-जनसंपर्क करते समर्थक.भदानीनगर.लाखों में एक लाल, रोशनलाल, रोशनलाल नारे के बीच भाजपा समर्थित आजसू प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में भुरकुंडा के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से रोशनलाल चौधरी को जिताने की अपील की गयी. जनसंपर्क में कामेश्वर मेहता, जुगल नायक, जगतार सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव, हरिनारायण साहनी, कृष्णा चौरसिया, […]
1बीएचयू-1-जनसंपर्क करते समर्थक.भदानीनगर.लाखों में एक लाल, रोशनलाल, रोशनलाल नारे के बीच भाजपा समर्थित आजसू प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में भुरकुंडा के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से रोशनलाल चौधरी को जिताने की अपील की गयी. जनसंपर्क में कामेश्वर मेहता, जुगल नायक, जगतार सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव, हरिनारायण साहनी, कृष्णा चौरसिया, गणेश साव, दविंद्र साव, मनोज साहनी, अजय, सुमित पांडेय, रमण शर्मा, प्रकाश नायक, जितेंद्र, धर्मेंद्र महतो, बुधन, सोनू, एकबाल, रोहित, जसवंत आदि शामिल थे.