14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरातू से बड़कागांव केरेडारी तक डबल लेन सड़क बनावाउंगा : संजीव

फोटो बीएचयू 19) अधिग्रहित भूमि के बदले एक करोड़ दिलाने का वादा झामुमो का घोषणा सह विकास पत्र.उरीमारी.झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना घोषणा सह विकास पत्र जारी किया है. उन्होंने इसे प्रतिज्ञा पत्र नाम देते हुए कहा है कि मैं इसे हर हाल में धरातल पर उतारने का काम […]

फोटो बीएचयू 19) अधिग्रहित भूमि के बदले एक करोड़ दिलाने का वादा झामुमो का घोषणा सह विकास पत्र.उरीमारी.झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना घोषणा सह विकास पत्र जारी किया है. उन्होंने इसे प्रतिज्ञा पत्र नाम देते हुए कहा है कि मैं इसे हर हाल में धरातल पर उतारने का काम करूंगा. उनके द्वारा जारी विकास पत्र में बताया गया है कि पतरातू से बड़कागांव, केरेडारी तक डबल लेन सड़क बनाने, कोल माइंस के लिए निजी कंपनियों द्वारा अधिग्रहित जमीन के बदले प्रति एकड़ एक करोड़ दिलवाने, उरीमारी-सयाल-भुरकुंडा मुख्य पथ का निर्माण, कोयलांचल में प्रदूषण पर रोक, बरका-सयाल क्षेत्र में कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए अलग सड़क का निर्माण, गोंदलपुरा व बाबूपारा के बीच पुल निर्माण, बड़कागांव, केरेडारी, पतरातू में आधुनिक अस्पताल व नर्सिंग ट्रेनिंग की व्यवस्था, ठेका मजदूरों को स्थायी करने व न्यूनतम मजदूरी दिलाने, बड़कागांव में पॉलिटेक्निक कॉलेज, पतरातू डैम, जरजरा डैम, बरसो पानी व महुदी पहाड़ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने, भुरकुंडा बाजार में सड़क, पानी व अन्य सुविधाएं देने, पतरातू, बड़कागांव को अनुमंडल, चैनगड़ा व भुरकुंडा को प्रखंड बनाने का जिक्र किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें