निर्मला ही करेगी बड़कागांव का संपूर्ण विकास : प्रदीप

1बीएचयू-5-साइकिल रैली में शामिल लोग.भुरकुंडा. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी के पक्ष में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थकों ने कांग्रेस नेता प्रदीप साव व मिथिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली. यह रैली सेंट्रल सौंदा, सौंदा डी, भुरकुंडा, पटेल नगर, रिवर साइड आदि क्षेत्रों से गुजरी. रैली में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 9:02 PM

1बीएचयू-5-साइकिल रैली में शामिल लोग.भुरकुंडा. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी के पक्ष में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थकों ने कांग्रेस नेता प्रदीप साव व मिथिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली. यह रैली सेंट्रल सौंदा, सौंदा डी, भुरकुंडा, पटेल नगर, रिवर साइड आदि क्षेत्रों से गुजरी. रैली में शामिल लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील लोगों से की. प्रदीप साव ने कहा कि बड़कागांव का संपूर्ण विकास कांग्रेस ही कर सकती है. इसलिए प्रत्याशी निर्मला देवी को यहां की जनता मौका दे. उन्हें विधानसभा भेजने का काम करे, ताकि यहां अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सके. प्रदीप ने कहा कि योगेंद्र साव ने विधायक रहते हुए गांव-गांव में पानी, बिजली की व्यवस्था की थी. ऐसे बुनियादी सुविधाओं को निर्मला देवी विस्तार देने का काम करेगी. रैली में पिंटू अग्रवाल, राजकिशोर पांडेय, अवधेश दास, विक्की रजक, आलम, संतोष करमाली, अखिलेश सिंह, विमल करमाली, रोहित कुमार, संजय कुमार, अमित प्रसाद, देवानंद साव, छोटू साव, पप्पू कुमार, बालेश्वर साव, जितेंद्र कुमार, राजकुमार पाठक, सुरेंद्र उरांव, किशोर कुजूर, मन्ना साव, रोबिन तिर्की, जयंत तुरी, अजय पासवान, सचिन कुमार, धनंजय कुमार आदि शामिल थे.