सही जानकारी ही एड्स से बचाता है : राजगढि़या
1बीएचयू-4-कार्यक्रम में जागरूकता अभियान में बोलते विद्यार्थी.भुरकुंडा.विश्व एड्स दिवस के अवसर पर श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में सेमिनार का आयोजन किया गया. उदघाटन स्कूल के सचिव प्रवीण राजगढि़या व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर सचिव राजगढि़या ने कहा कि एड्स के बारे में सही जानकारी ही इससे बचने का कारगर तरीका […]
1बीएचयू-4-कार्यक्रम में जागरूकता अभियान में बोलते विद्यार्थी.भुरकुंडा.विश्व एड्स दिवस के अवसर पर श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में सेमिनार का आयोजन किया गया. उदघाटन स्कूल के सचिव प्रवीण राजगढि़या व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर सचिव राजगढि़या ने कहा कि एड्स के बारे में सही जानकारी ही इससे बचने का कारगर तरीका है. यह छुआछूत की बीमारी नहीं है. बीमारी को लेकर कई तरह के भ्रम लोगों के मन में रहते हैं. इसे दूर करने के लिए जागरूकता अभियान की जरूरत है. प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि इस लाइलाज बीमारी को एजुकेशन व जागरूकता के बल पर ही रोका जा सकता है. आज देश में बड़ी तादाद में लोग इसके शिकार हो रहे हैं. कहा कि स्कूल में एड्स दिवस को लेकर एक सप्ताह तक जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे. विद्यार्थियों ने लघु नाटिका व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. मौके पर असगर अली, राजेंद्र सिंह बागा, नीरज तिवारी, तरूण मिंज, विजय तिवारी, एसएन साहा, गुलशाद अहमद, एमएल दास, शेखर कुमार, रेशमी तिवारी, आभा मंडल, लिलेश्वर पांडेय, अभय दुबे, विजय शर्मा, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.