मदन सचिव व टुकु कोषाध्यक्ष निर्वाचित

बरकाकाना साख समिति चुनाव देर रात हुई परिणामों की घोषणा.बरकाकाना (नयानगर). सीसीएल कर्मचारी सहकारी साख समिति लिमिटेड का मतदान के बाद रविवार देर रात सामुदायिक भवन में मतगणना का कार्य संपन्न हुआ. निर्वाचन पदाधिकारी सह सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्रनाथ पांडेय ने विजेता प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. सचिव पद पर पुन: मदन प्रसाद ने 319 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 9:02 PM

बरकाकाना साख समिति चुनाव देर रात हुई परिणामों की घोषणा.बरकाकाना (नयानगर). सीसीएल कर्मचारी सहकारी साख समिति लिमिटेड का मतदान के बाद रविवार देर रात सामुदायिक भवन में मतगणना का कार्य संपन्न हुआ. निर्वाचन पदाधिकारी सह सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्रनाथ पांडेय ने विजेता प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. सचिव पद पर पुन: मदन प्रसाद ने 319 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार शर्मा को 25 मतों से पराजित किया. कोषाध्यक्ष पद पर टुकु दास ने 347 मत प्राप्त कर निकतम प्रतिद्वंदी पूर्व कोषाध्यक्ष संतोष कुमार आर को 108 मत से हराया. महिला सुरक्षित सदस्य में मंजु देवी ने 455 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी चंदवा देवी को 139 मत से हराया. आदिवासी सदस्य में आनंद उरांव ने 445 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्यामनंदन को 10 मतों से पराजित किया. हरिजन सदस्य में कृष्णा ने 265 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामस्वरूप रविदास को 30 मतों से हराया. सामान्य सदस्य में अनंतलाल महतो ने 379 मत, हरिप्रसाद साव 298 मत, करमा उरांव 297 मत, मनोज बारा 371 मत, रामलाल 290 मत लाकर विजयी रहे.

Next Article

Exit mobile version