ओके….राज्य की बदलेगी तसवीर : चंद्रप्रकाश

मगनपुर/दुलमी. आजसू प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी गोला व पूरबडीह के विभिन्न गली – मुहल्लों में स्थित चाय चौपाल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए भाजपा-आजसू गंठबंधन को वोट दें. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद राज्य की तसवीर बदलेगी. पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 9:02 PM

मगनपुर/दुलमी. आजसू प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी गोला व पूरबडीह के विभिन्न गली – मुहल्लों में स्थित चाय चौपाल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए भाजपा-आजसू गंठबंधन को वोट दें. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद राज्य की तसवीर बदलेगी. पांच वर्ष में ही झारखंड को नयी पहचान दिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि गोला में अनगिनत कार्य कराये गये हंै और भविष्य में भी जन-जन तक विकास कार्य कराये जायेंगे. मौके पर भाजपा नेता अजय ओझा, मनोज महतो, जलेश्वर महतो, चंद्रशेखर महतो, नित्यानंद महतो, कुलदीप साव, संतोष साव सहित कई शामिल थे. अर्चना ने दौरा कियादुलमी. अर्चना महतो के नेतृत्व में दुलमी प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया गया. इस क्रम में सोसो, भैपुर, इचातु, जामसिंघ, बगरई, पोटमदगा, कुल्ही आदि गांवों का दौरा कर आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को केला छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर सुनिता देवी, वीणा देवी, पूनम देवी, सुलचना देवी, अनिता देवी, कांति देवी, तारो महतो, परमेश्वर महतो सहित कई शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version