स्थायी सरकार के लिए मतदान की अपील
आशीर्वाद संस्था ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली फोटो फाइल 1आर-ए-मतदाता जागरूकता रैली में शामिल लोग.रामगढ़. आशीर्वाद संस्था के तत्वावधान में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली मुर्रामकला से रामगढ़ प्रखंड तक निकाली गयी. रैली में स्कूली बच्चे, व्यवसायी व विभिन्न महिला समिति की महिलाएं शामिल थीं. मौके पर संस्था के सचिव देवेंद्र […]
आशीर्वाद संस्था ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली फोटो फाइल 1आर-ए-मतदाता जागरूकता रैली में शामिल लोग.रामगढ़. आशीर्वाद संस्था के तत्वावधान में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली मुर्रामकला से रामगढ़ प्रखंड तक निकाली गयी. रैली में स्कूली बच्चे, व्यवसायी व विभिन्न महिला समिति की महिलाएं शामिल थीं. मौके पर संस्था के सचिव देवेंद्र सिंह सलूजा ने मतदान के प्रतिशत के बढ़ाने तथा अपने मत को नहीं बेचने और स्थायी सरकार के लिए मत देने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशांत कुमार, मिथिलेश दास, गणेश सिंह, कल्याण कर, राणा तालापात्र, संदीप रजक, राजू कुमार, विनोद शर्मा, सूरज कुमार, बबलू कुमार, भाई धन्य मसीह, अभय सिन्हा, पंचम कुमार महतो, राजेश गुप्ता, बंटी कुमार, अरशद आलम, आनंद, अनिल अग्रवाल, राम रघुवर साव, मीना देवी, श्यामदेव करमाली, हुसैन अंसारी, प्रदीप सिंह, सुजीत कुमार, पंकज मुंडा, मुनेश्वर महतो, धनंजय गुप्ता, सतीश पाठक, सरोज गिरी, राकेश पासवान आदि शामिल थे.