वज्र गृह में इवीएम को सील किया गया
रामगढ़. रामगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए इवीएम की जांच व सील करने की प्रक्रिया सोमवार को तीसरे दिन पूरी हो गयी. सोमवार को रामगढ़ कॉलेज में बनाये गये वज्र गृह में इवीएम को सील कर दिया गया. रामगढ़ विधान सभा के लिए 295 कंट्रोल यूनिट व 590 इवीएम की जांच इंजीनियरों ने की. रामगढ़ […]
रामगढ़. रामगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए इवीएम की जांच व सील करने की प्रक्रिया सोमवार को तीसरे दिन पूरी हो गयी. सोमवार को रामगढ़ कॉलेज में बनाये गये वज्र गृह में इवीएम को सील कर दिया गया. रामगढ़ विधान सभा के लिए 295 कंट्रोल यूनिट व 590 इवीएम की जांच इंजीनियरों ने की. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रामगढ़ केके राजहंस ने राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इवीएम को वज्र गृह में सील किया.