गिद्दी में हेमंत सोरेन की सभा तीन को
1 गिद्दी 3-उपस्थित झामुमो व मासस के लोगगिद्दी (हजारीबाग). झामुमो व मासस की एक बैठक सोमवार को गिद्दी में हुई. अध्यक्षता झामुमो के लखनलाल महतो ने की. बताया गया कि तीन दिसंबर को गिद्दी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा को सफल बनाने […]
1 गिद्दी 3-उपस्थित झामुमो व मासस के लोगगिद्दी (हजारीबाग). झामुमो व मासस की एक बैठक सोमवार को गिद्दी में हुई. अध्यक्षता झामुमो के लखनलाल महतो ने की. बताया गया कि तीन दिसंबर को गिद्दी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा को सफल बनाने तथा इसमें व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गयी. यह भी बताया गया कि दो दिसंबर को झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल गिद्दी सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. बैठक में जयप्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर सैनाथ गंझू, राकेश कुमार सिंह, सुजीत महतो, महादेव महली, पप्पू सिंह, राजेश्वर महतो, राजेश बेदिया, राजेश टुडू, शिवजी बेसरा, गौतम बनर्जी, अमृत राणा, धनु महतो, फागू बेदिया, महावीर बेदिया, कामेश्वर मुर्मू आदि उपस्थित थे.