आजसू गंठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनावें
यदुनाथ पांडेय ने नुक्कड़ सभा में कही फोटो फाइल 2आर-बी-नुक्कड़ सभा को संबोधित करते यदुनाथ पांडेय.रामगढ़. झारखंड के समुचित विकास के लिए भाजपा-आजसू गंठबंधन के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी को विजयी बनायें. उक्त बातें भाजपा के पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय ने मंगलवार को केंटोंमेंट स्टॉफ क्वार्टर के समक्ष आयोजित नुक्कड़ सभा में […]
यदुनाथ पांडेय ने नुक्कड़ सभा में कही फोटो फाइल 2आर-बी-नुक्कड़ सभा को संबोधित करते यदुनाथ पांडेय.रामगढ़. झारखंड के समुचित विकास के लिए भाजपा-आजसू गंठबंधन के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी को विजयी बनायें. उक्त बातें भाजपा के पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय ने मंगलवार को केंटोंमेंट स्टॉफ क्वार्टर के समक्ष आयोजित नुक्कड़ सभा में कही. यदुनाथ पांडेय के साथ आजसू उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी भी थे. मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि झारखंड बनने के बाद इस राज्य में जोड़-तोड़ की सरकार बनी है. इसके कारण झारखंड का विकास नहीं हो पाया. यहां कानून व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक नहीं है. आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि रामगढ़ विधान सभा में कई विकास कार्य किये गये हैं. मौके पर राजीव जायसवाल, अमरजीत सिंह छाबड़ा, महेंद्र मोदी, डॉ संजय सिंह आदि ने अपने विचार रखे.