भाजपा चुनाव कार्यालय का उदघाटन
गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में मंगलवार को भाजपा नेता फकीर सिंह ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर फकीर सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. इस अवसर पर भाजपा के उमेश प्रकाश सिंह, ललन कुमार, गणेश साहू, बलवा बेदिया, कुंदन बेदिया, बाबूचरण बेदिया, […]
गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में मंगलवार को भाजपा नेता फकीर सिंह ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर फकीर सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. इस अवसर पर भाजपा के उमेश प्रकाश सिंह, ललन कुमार, गणेश साहू, बलवा बेदिया, कुंदन बेदिया, बाबूचरण बेदिया, विकास सिंह, सुनील कुमार, कामेश्वर साहू, तीरथनाथ साहू आदि उपस्थित थे.