पच्चू राणा को विजयी बनाने का निर्णय
गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले की बैठक जोबला गांव में मंगलवार को हुई. बैठक में भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. कहा गया कि पच्चू राणा की जीत से ही विधानसभा में मजबूत विपक्ष मिलेगा. बैठक में देवीराम बेसरा, जयनंदन गोप, मानकी टुडू, जयवीर हांसदा, सुनील लाल बेसरा, मीना देवी, वीणा देवी, […]
गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले की बैठक जोबला गांव में मंगलवार को हुई. बैठक में भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. कहा गया कि पच्चू राणा की जीत से ही विधानसभा में मजबूत विपक्ष मिलेगा. बैठक में देवीराम बेसरा, जयनंदन गोप, मानकी टुडू, जयवीर हांसदा, सुनील लाल बेसरा, मीना देवी, वीणा देवी, सुगनी आदि उपस्थित थे.