रोशन की जीत के लिए जनसंपर्क : विजय
2बीएचयू-15-दौरे में शामिल जिलाध्यक्ष व अन्य.उरीमारी.आजसू के रामगढ़ जिला अध्यक्ष विजय साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को सरैया टोला, टोंगरी टोला समेत कोयलांचल के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. श्री साहू ने कहा कि भाजपा, लोजपा व आजसू के कार्यकर्ता रोशनलाल की जीत के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोशनलाल चौधरी […]
2बीएचयू-15-दौरे में शामिल जिलाध्यक्ष व अन्य.उरीमारी.आजसू के रामगढ़ जिला अध्यक्ष विजय साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को सरैया टोला, टोंगरी टोला समेत कोयलांचल के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. श्री साहू ने कहा कि भाजपा, लोजपा व आजसू के कार्यकर्ता रोशनलाल की जीत के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोशनलाल चौधरी ने बीते पांच वर्षों में सच्चे जन प्रतिनिधि के कर्तव्यों का पालन जनता के सुख-दुख में साथ रह कर साबित किया है. दौरे में कमलेश सिंह, मुखिया विजय मुंडा, दीपक प्रसाद, विक्रांत साहू, नारायण प्रसाद, राजू प्रसाद, मनोज प्रसाद, सुबोध पांडेय, दीपक रजक, राजू रंजन, छोटन प्रसाद, राजदीप साहू, निक्की कुमार, कृष्णा, नरेश सोनी आदि शामिल थे.