ठगी कर भाग रही महिलाओं को पकड़ा

अपने को साई भक्त बतायापैसे व जेवर लेकर भागी थी फोटो 2गिद्दी4-पकड़ी गयी महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग). ठगी करने वाली महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय है. गिद्दी में एक महिला से पैसे व जेवरात ठग कर भाग रही छह महिलाओं को लोगों ने पकड़ा. जानकारी के अनुसार, गिद्दी की गीता देवी नामक एक महिला के क्वार्टर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 8:02 PM

अपने को साई भक्त बतायापैसे व जेवर लेकर भागी थी फोटो 2गिद्दी4-पकड़ी गयी महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग). ठगी करने वाली महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय है. गिद्दी में एक महिला से पैसे व जेवरात ठग कर भाग रही छह महिलाओं को लोगों ने पकड़ा. जानकारी के अनुसार, गिद्दी की गीता देवी नामक एक महिला के क्वार्टर में छह महिलाएं दोपहर में पहुंची. महिलाओं ने गीता देवी से कहा कि हमलोग साई बाबा के भक्त हैं. बच्चों के सभी ग्रह झाड़ फूंक करने पर ठीक हो जायेगा. उनकी बात में गीता देवी फंस गयी. इसके बाद महिलाओं ने उसे अपने हाथ में पैसे व जेवर रखने के लिए कहा. महिलाओं ने उसे पैसे रखकर अंदर से पानी लाने को कहा. अंदर से गीता देवी पानी लेकर आयी. इसी बीच वे सभी महिलाएं वहां से भाग गयी. लोगों ने सभी महिलाओं को अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष पकड़ा. उनलोगों से पैसे व जेवर ले लिये गये. लोगों ने महिलाओं को थाना ले जाने की बात कही गयी. महिलाओं ने कहा कि अब ऐसी गलती नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version