जयप्रकाश ने जनसंपर्क अभियान चलाया

फोटो 2गिद्दी5-जनसंपर्क करते झामुमो प्रत्याशी गिद्दी(हजारीबाग).झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने मंगलवार को गिद्दी, पछाड़ी बस्ती, ठाकुर गोड़ा, जोबला, कारीमाटी, बुमरी, कंजगी, चपरी, पड़रिया, बेहराटाड़ चुंबा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट मांगा. कहा कि हमारी जीत होगी, तो टेकलाल महतो के अधूरे सपने को पूरा करेंगे. जनसंपर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

फोटो 2गिद्दी5-जनसंपर्क करते झामुमो प्रत्याशी गिद्दी(हजारीबाग).झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने मंगलवार को गिद्दी, पछाड़ी बस्ती, ठाकुर गोड़ा, जोबला, कारीमाटी, बुमरी, कंजगी, चपरी, पड़रिया, बेहराटाड़ चुंबा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट मांगा. कहा कि हमारी जीत होगी, तो टेकलाल महतो के अधूरे सपने को पूरा करेंगे. जनसंपर्क अभियान में लखनलाल महतो, राकेश कुमार सिंह, प्रीतलाल महतो, राजेश बेदिया, सेवालाल महतो, मीना देवी, नमीता कुमारी, शंकुतला देवी, बलबिंदर कौर, मो इसराइल, मो शमसुल हक, गुलाम मुस्तफा, शंकर चौहान, रवींद्र मिस्त्री, विकास बेदिया, सुजी मिस्त्री, राजेश टुडू, शिवजी बेसरा, हरि महतो, बलराम महतो, मनोज महतो, जतरू महतो, हरिशचंद्र कुशवाहा, रामप्रकाश महतो, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, भुपेश्वर महतो, हरिनाथ महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version