ईमानदार नेतृत्व देने का वादा है : रमेंद्र

2बीएचयू-20-ग्रामीणों के साथ रमेंद्र.भदानीनगर.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बड़कागांव विधानसभा प्रत्याशी रमेंद्र कुमार बेदिया टोला चिकोर में सभा की. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि मैंने 20 वर्ष पूर्व पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का दरवाजा रमेंद्र कुमार ने खोलवाया. रेलवे फाटक खुलवाया. दर्जनों गांव के लोग आज उसी फाटक से आ-जा रहे हैं. बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

2बीएचयू-20-ग्रामीणों के साथ रमेंद्र.भदानीनगर.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बड़कागांव विधानसभा प्रत्याशी रमेंद्र कुमार बेदिया टोला चिकोर में सभा की. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि मैंने 20 वर्ष पूर्व पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का दरवाजा रमेंद्र कुमार ने खोलवाया. रेलवे फाटक खुलवाया. दर्जनों गांव के लोग आज उसी फाटक से आ-जा रहे हैं. बिजली की रोशनी, सड़क, विद्यालय आदि बुनियादी सुविधा मुहैया कराने का भी मैंने काम किया है. सभा की अध्यक्षता रामफल बेदिया ने की. मौके पर प्रमोद सिंह, केवीपी शर्मा, महेश मुंडा, विनोद पासवान, सुरेंद्र राम, बीरबल बेदिया, रामफल बेदिया, नारायण प्रजापति सहित मुसलिम अंसारी, कयुम, मंसूर, ऐनुल, आलम, इलियास, द्वारिका बेदिया, सुदामा सिंह, कांशीनाथ मुंडा, हरकू मुंडा, मड़ुची मुंडा, अन्नु देवी, नाजिर करमाली, दिनेश करमाली, गोपाल करमाली, गोपाल मुंडा, राजेश बेदिया, मोहन बेदिया, राजन, लक्ष्मी देवी, सुनीता, प्रियंका, सीता, सुलोचना आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version