मोदी के विकास के सपने को पूरा करूंगा : रोशन

2बीएचयू-10-जनसंपर्क में निकले रोशनलाल नयानगर (बरकाकाना).भाजपा आजसू लोजपा के साझा उम्मीदवार ने रोशनलाल ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. जिसमें भाजपा पतरातू प्रखंड अध्यक्ष देवंेद्र सिंह मुख्य रूप से शामिल थे. अभियान बरकाकाना क्षेत्र के कंडेर, सिउर, सिधवार, पीरी, तेलियातू, बरकाकाना, उरलुग, नयानगर आदि के विभिन्न गली मुहल्लों में चलाया गया. लोगों से एनडीए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

2बीएचयू-10-जनसंपर्क में निकले रोशनलाल नयानगर (बरकाकाना).भाजपा आजसू लोजपा के साझा उम्मीदवार ने रोशनलाल ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. जिसमें भाजपा पतरातू प्रखंड अध्यक्ष देवंेद्र सिंह मुख्य रूप से शामिल थे. अभियान बरकाकाना क्षेत्र के कंडेर, सिउर, सिधवार, पीरी, तेलियातू, बरकाकाना, उरलुग, नयानगर आदि के विभिन्न गली मुहल्लों में चलाया गया. लोगों से एनडीए के उम्मीदवार रौशनलाल चौधरी को केला छाप में बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की गयी. श्री चौधरी ने जन संपर्क के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास व विकसित भारत के सपने को पूरा करने का अथक प्रयास करेंगे. श्री चौधरी ने लोगो से पूर्ण बहुमत की सरकार चुनने की बात कही. दौरे में जिला कोषाध्यक्ष सुदर्शन महतो, हरेश राय, जितेंद्र पटेल, उतम सिंह, समाउद्दीन अंसारी, नेजाम खान, शिवशरण साव, सुरेश दास, सोनू सिंह, रामबाबु, मिंटू प्रसाद, बालेश्वर बेदिया, विशेश्वर महतो, अजय महतो, मकसूद अंसारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version