..एक कनीय अभियंता के भरोसे 21 पंचायत
गोला प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा का काम इन दिनों धीमा गति से चल रहा है. इसका वजह है कनीय अभियंता का अभाव
गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा का काम इन दिनों धीमा गति से चल रहा है. इसका वजह है कनीय अभियंता का अभाव. बताया जाता है कि 21 पंचायत में मात्र एक कनीय अभियंता है. चितरपुर प्रखंड में अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है. इस कारण से वह नियमित रूप से प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंचते हैं, ना ही क्षेत्र भ्रमण करते हैं. इस वजह से मनरेगा का कार्य प्रभावित हो रहे हैं. बताया जाता है कि मनरेगा में कनीय अभियंता का अभाव के कारण लोगों का मजदूरी का भुगतान भी समय से नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा गोला प्रखंड में कार्यरत अकाउंटेंट विनय कुमार का भी स्थानांतरण अन्य प्रखंड में कर दिया गया है. इस कारण अकाउंटेंट का पद भी रिक्त पड़ा हुआ है. बताते चलें कि गोला प्रखंड में कुल 21 पंचायत है इसमें 96 राजस्व ग्राम आते हैं. सभी गांव में सैकड़ों की संख्या में मनरेगा तहत योजनाएं संचालित है. गौरतलब हो कि पूर्व में कनीय अभियंता सुधांशु कुमार भी मनरेगा का काम देखते थे. लेकिन उनका निधन गत 17 फरवरी हो गया. इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार सांडिल्य ने बताया कि प्रखंड में कनीय अभियंता का अभाव है. इसे लेकर उपायुक्त एवं डीसी को पत्र लिखा गया है.