ब्रह्मदेव ने चंद्रप्रकाश के पक्ष में किया जनसंपर्क
2 चितरपुर डी…जन संपर्क में शामिल कार्यकर्ता दुलमी. आजसू के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने दुलमी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कुल्ही, पुत्रीडीह, बयांग, उरबा, बोंगई, पांचा, कारो, जमुआबेड़ा, ईदपारा, चामरोम, पोटमदगा, भालु, मदगी सहित कई गांवों में लोगों से मिल कर आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को वोट देने की अपील […]
2 चितरपुर डी…जन संपर्क में शामिल कार्यकर्ता दुलमी. आजसू के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने दुलमी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कुल्ही, पुत्रीडीह, बयांग, उरबा, बोंगई, पांचा, कारो, जमुआबेड़ा, ईदपारा, चामरोम, पोटमदगा, भालु, मदगी सहित कई गांवों में लोगों से मिल कर आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को वोट देने की अपील की. अभियान में अखिलेश कुमार पिंग्ले, राजकिशोर महतो, गजेंद्र चौधरी, सुधीर कुमार मंगलेश, प्रकाश नारायण महतो, अर्जुन महतो, हरिलाल महतो, चितरंजन महतो, डीएन महतो, साकिब अंसारी, सूदन महतो, राम किशुन महतो, बालकृष्ण, ब्रजनंदन सहित अन्य शामिल थे.