जागरूकता अभियान चलाया
2 चितरपुर ई…शपथ लेती महिलाएंमगनपुर. गोला प्रखंड के सोसोकला में आंगनबाड़ी सेविका व वार्ड सदस्यों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में पुराने पंचायत भवन से लेकर कई गली-मुहल्लों में जुलूस निकाल कर लोगों से वोट देने की अपील की गयी. साथ ही सदस्यों को शपथ भी दिलायी गयी. अभियान में कैसर बानो, रेणुका […]
2 चितरपुर ई…शपथ लेती महिलाएंमगनपुर. गोला प्रखंड के सोसोकला में आंगनबाड़ी सेविका व वार्ड सदस्यों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में पुराने पंचायत भवन से लेकर कई गली-मुहल्लों में जुलूस निकाल कर लोगों से वोट देने की अपील की गयी. साथ ही सदस्यों को शपथ भी दिलायी गयी. अभियान में कैसर बानो, रेणुका देवी, नगीना प्रवीण, सावित्री देवी, उर्मिला देवी, ललिता बाला देवी, तैयबा खातून, आशो देवी, किरण देवी, मालती देवी, सरिता देवी, मीना देवी, सुमित्रा देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं.