मजबूत विपक्ष के लिए पच्चू राणा को जितायें
गिद्दी (हजारीबाग). सीएमडब्ल्यूयू ने मंगलवार को रैलीगड़ा परियोजना के उत्खनन कार्यशाला में पीट मीटिंग की. मीटिंग में यूनियन के वरिष्ठ नेता बैजनाथ मिस्त्री ने केंद्र सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की. कहा कि केंद्र सरकार कोयला उद्योग का निजीकरण करना चाह रही है. मजदूरों के लिए आने वाला दिन काफी संकट भरा रहेगा. […]
गिद्दी (हजारीबाग). सीएमडब्ल्यूयू ने मंगलवार को रैलीगड़ा परियोजना के उत्खनन कार्यशाला में पीट मीटिंग की. मीटिंग में यूनियन के वरिष्ठ नेता बैजनाथ मिस्त्री ने केंद्र सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की. कहा कि केंद्र सरकार कोयला उद्योग का निजीकरण करना चाह रही है. मजदूरों के लिए आने वाला दिन काफी संकट भरा रहेगा. उन्होंने विस में मजबूत विपक्ष के लिए भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा को विजयी बनाने की अपील की. यूनियन के महादेव मांझी, अब्दुल गनी खान ने भी अपनी बातें रखी. मौके पर सुबोध नायक, कौलेश्वर बेदिया, मोहन बेदिया, यासिन मियां, रविकांत आदि उपस्थित थे.