रोशन लाल को जिताने का संकल्प
2बीएचयू-11-बैठक में जानकारी देते नेता.भुरकुंडा. भाजपा, आजसू व लोजपा की संयुक्त बैठक मंगलवार को आजसू जिलाध्यक्ष विजय साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बड़कागांव से प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के सभी प्रखंडों में कार्यकर्ता चुनाव में जुटे हुए हैं. रोशनलाल को भारी मतों […]
2बीएचयू-11-बैठक में जानकारी देते नेता.भुरकुंडा. भाजपा, आजसू व लोजपा की संयुक्त बैठक मंगलवार को आजसू जिलाध्यक्ष विजय साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बड़कागांव से प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के सभी प्रखंडों में कार्यकर्ता चुनाव में जुटे हुए हैं. रोशनलाल को भारी मतों से जिता कर विस भेजा जायेगा, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके. बैठक में भाजपा के सरविंद महतो, डॉ संजय सिंह, देवेंद्र सिंह, कुमेल उरांव, महेंद्र महतो, सतीश साहू, राजेंद्र ठाकुर, मोती नारायण सिंह, राजाराम प्रजापति, बृजभूषण गोस्वामी, सुरेंद्र करमाली, दशरथ कुर्मी, गोविंद तिवारी, कमलेश सिन्हा, सरोज सिंह, रामेश्वर महतो, अवधेश सिंह, दिनेश प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, राजन पांडेय, सरिता ठाकुर, रामशरण गिरी, आजसू के सतीश सिन्हा, मुन्ना श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, वीरेंद्र सिन्हा, शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.राजनाथ की सभा चार को भुरकुंडा मेंआजसू जिलाध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि चार दिसंबर को भुरकुंडा थाना मैदान में सुबह 10 बजे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ आजसू व भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहेंगे.