रामगढ़ में पैकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

रामगढ़ में डीजे लोड पिकअप वाहन ने भाल सुमर मोड़ के पास बाइक को धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही हराधन राय की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 2:15 PM
an image

रामगढ़ में पिकअप वैन की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गयी है. मृत युवक का नाम हराधन राय और सुरेश राय है. घटना बुधवार देर रात रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग की है. बताया जाता है कि मृतक हराधन राय एवं सुरेश राय रिश्ते में साला – बहनोई थे. जानकारी के अनुसार दोनों लोग बुधवार की देर रात बाइक पर सवार होकर महूबना पंचायत के पहाड़पुर गांव में बारात जा रहे थे.

इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही डीजे लोड पिकअप वाहन ने भाल सुमर मोड़ के पास बाइक को धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही हराधन राय की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल सुरेश राय को पुलिस ने दुमका के फूलो- झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सुरेश राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर किया. लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी.

पुलिस ने मृतक हराधन राय के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने डीजे वाली पिकअप वैन के मालिक एवं चालक पर तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय के अनुसार मृतक हराधन राय की मां जहली देवी थाना में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही डीजे लोड पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. पिकअप वैन का चालक फरार चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version