राजनीतिक दल के इशारे पर बंद हुआ फैक्टरी: महेंद्र

रामगढ़ : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के तत्वावधान में सोमवार को मरार स्थित गौतम फेरो एलाइज फै क्टरी के समक्ष प्रबंधन की नीति को लेकर सभा की गयी. मुख्य रूप से एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक उपस्थित थे. श्री पाठक ने कहा कि प्रबंधन कामगारों की एकता से परेशान हो कर साजिश के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

रामगढ़ : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के तत्वावधान में सोमवार को मरार स्थित गौतम फेरो एलाइज फै क्टरी के समक्ष प्रबंधन की नीति को लेकर सभा की गयी. मुख्य रूप से एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक उपस्थित थे. श्री पाठक ने कहा कि प्रबंधन कामगारों की एकता से परेशान हो कर साजिश के तहत काम कर रहा है.

यूनियन के साथ प्रबंधन की सात सूत्री मांगों को लेकर किये गये समझौता का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक दल के इशारे पर प्रबंधन काम कर रहा है. मजदूरों को उनका वाजिब हक देना होगा.

उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर यूनियन द्वारा पांच जुलाई से हड़ताल करने की घोषणा की गयी थी, लेकिन प्रबंधन द्वारा श्रमायुक्त के समक्ष किये गये समझौता का उल्लंघन किया गया है. प्रबंधन के रवैया में सुधार नहीं हुआ, तो आनेवाले दिनों में उसे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.

प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की : सभा के बाद यूनियन द्वारा प्रबंधन की नीति के खिलाफ मरार क्षेत्र में रैली निकाल कर विरोध जताया गया. प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. सभा को यूनियन के विजयनंदन मिश्र, डाडी प्रखंड सचिव नेमन यादव चंदौरी महली, तिजलाल महतो, सरवर, राजा राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version