नेक हैं रोशनलाल के इरादे : डॉ रेखा

3बीएचयू-2-जन संपर्क के दौरान रेखा चौधरी व अन्य.भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा, आजसू, लोजपा के संयुक्त उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी की जीत के लिए उनकी पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने रिवर साइड क्षेत्र के बुध बाजार, चीफ हाउस, आकाशदीप, शिवनगर कॉलोनी, इमली गांछ, दोतल्ला, बीटीटीआइ क्षेत्र में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि बड़कागांव का संपूर्ण विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 8:02 PM

3बीएचयू-2-जन संपर्क के दौरान रेखा चौधरी व अन्य.भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा, आजसू, लोजपा के संयुक्त उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी की जीत के लिए उनकी पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने रिवर साइड क्षेत्र के बुध बाजार, चीफ हाउस, आकाशदीप, शिवनगर कॉलोनी, इमली गांछ, दोतल्ला, बीटीटीआइ क्षेत्र में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि बड़कागांव का संपूर्ण विकास श्री चौधरी ही कर सकते हैं. वह विकास का नेक इरादा लिए मैदान में उतरे हैं. जनसंपर्क में आजसू के केंद्रीय सदस्य जीबू सिंह समेत कमला देवी, पुष्पा देवी, सुमन देवी, मनदीप सैनी, बालो देवी, किरण देवी, बबीता देवी, मंजु देवी, सुजीता देवी, श्वेता सिंह, रानी कुमारी, निशा सिंह, सरस्वती देवी, रोहित महतो, अजय कुमार, संतोष चौहान, राजू राम, जगदीश कुमार, सुखदेव मंडल, अनिल विश्वकर्मा, अनुज पांडेय, संदीप कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version