15) स्वच्छ सरकार के लिए झाविमो को साथ दें : बाबूलाल

3बीएचयू-17-संबोधित करते बाबूलाल मरांडी, 18-उपस्थित लोग.सयाल में शिवलाल के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित, कई ने थामा जेवीएम का दामन.उरीमारी.झारखंड में अगर जेवीएम की सरकार बनी, तो 60 दिनों के अंदर कानून व्यवस्था को सुधार करते हुए उग्रवादियों व अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे कर दूंगा. यह बात जेवीएम सुप्रीमो सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 8:02 PM

3बीएचयू-17-संबोधित करते बाबूलाल मरांडी, 18-उपस्थित लोग.सयाल में शिवलाल के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित, कई ने थामा जेवीएम का दामन.उरीमारी.झारखंड में अगर जेवीएम की सरकार बनी, तो 60 दिनों के अंदर कानून व्यवस्था को सुधार करते हुए उग्रवादियों व अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे कर दूंगा. यह बात जेवीएम सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बड़कागांव के प्रत्याशी शिवलाल महतो के पक्ष में सयाल के हिलव्यू स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के 22 जिले उग्रवाद से प्रभावित हैं. मैंने 28 माह के कार्यकाल में विकास की नयी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि लुटेरों से राज्य को बचाने के लिए स्वच्छ व ईमानदार सरकार बनाने के लिए लोग जेवीएम का साथ दें. शिवलाल महतो ने कहा कि लोक विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उनसे पूछा जाये कि आखिर उन लोगों ने आज तक बड़कागांव को विकास से वंचित क्यों रखा. श्री महतो ने कहा कि जेवीएम बड़कागांव में विकास को प्राथमिकता देने का काम करेगा. मौके पर दुर्गाचरण प्रसाद, मंगल सिंह, सुखदेव प्रसाद, महेंद्र सिंह, अखिलेश प्रसाद, मो नइम, राजू महतो, देवकी महतो, किशोर महतो, चंद्रशेखर कसेरा, गिरजा शंकर, तालो बेसरा, ब्रह्मदेव महतो, आजाद अंसारी, भागीरथ महतो आदि उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता राजू मल्होत्रा व संचालन अनवर हुसैन ने किया. विभिन्न पार्टियों के कई लोगों ने पार्टी का दामन थामा.

Next Article

Exit mobile version