डॉ राजेंद्र से मिलती है देशभक्ति की प्रेरणा

3बीएचयू-9-प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि.नयानगर (बरकाकाना). डीएवी बरकाकाना में बुधवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 130 वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, उनकी पत्नी मधुबाला श्रीवास्तव व डीएवी क्षेत्रीय निदेशिका उर्मिला सिंह ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. महाप्रबंधक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 9:02 PM

3बीएचयू-9-प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि.नयानगर (बरकाकाना). डीएवी बरकाकाना में बुधवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 130 वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, उनकी पत्नी मधुबाला श्रीवास्तव व डीएवी क्षेत्रीय निदेशिका उर्मिला सिंह ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. महाप्रबंधक ने कहा कि डॉ प्रसाद की जीवनी हमें देशभक्ति की प्रेरणा देती है. कक्षा छह से 11 वीं तक बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शन भी लगायी गयी. प्रदर्शनी में भौतिकी के 28, गणित के 33, कंप्यूटर के 20, आर्ट एंड क्राफ्ट के 20, अंगरेजी के 22, हिंदी व संस्कृत के 30, वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र के 15 मॉडल प्रस्तुत किये गये थे. इन मॉडलों में कंसेप्ट ऑफ न्यू ट्रेन, ट्रेन दुर्घटना व बचाव, बार ग्राफ, सांसद ग्राम योजना, वर्ण व्यवस्था, बैलून वर्क, स्मार्ट बुक सिस्टम आदि के मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे.

Next Article

Exit mobile version