जन सेवा में जुटे हैं रोशनलाल : रेखा

3बीएचयू-10-जनसंपर्क के दौरान डॉ रेखा चौधरी.नयानगर (बरकाकाना).बड़कागांव के भाजपा, आजसू व लोजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में उनकी पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. डॉ चौधरी ने बरकाकाना रेलवे कॉलोनी, लाइन पार सीआइसी बस्ती, बरकाकाना बाजार, उरलुंग, घुटूवा बस्ती आदि जगहों पर लोगों से मुलाकात कर साझा प्रत्याशी रोशनलाल के पक्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 9:02 PM

3बीएचयू-10-जनसंपर्क के दौरान डॉ रेखा चौधरी.नयानगर (बरकाकाना).बड़कागांव के भाजपा, आजसू व लोजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में उनकी पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. डॉ चौधरी ने बरकाकाना रेलवे कॉलोनी, लाइन पार सीआइसी बस्ती, बरकाकाना बाजार, उरलुंग, घुटूवा बस्ती आदि जगहों पर लोगों से मुलाकात कर साझा प्रत्याशी रोशनलाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंंने कहा कि रोशनलाल जनसेवा में लगे हैं. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष सुदर्शन महतो, मीडिया प्रभारी हरिरत्नम, मिंटू प्रसाद, हरेश राय, ज्योति राज सिंह, उत्तम सिंह, जितेंद्र पटेल, रामबाबू, बालेश्वर बेदिया, अजय महतो, कपिल दांगी, शिवशरण साव, सुरेश दास, नेजाम खान आदि शामिल थे.