विकास के नाम पर झामुमो का साथ दें : संजीव
3बीएचयू-16-जनसंपर्क करते संजीव बेदिया.उरीमारी.बड़कागांव के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने बुधवार को जरजरा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली 14 महीने की सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के आधार पर जनता हमें वोट देने का काम करे. उन्होंने क्षेत्र के विस्थापितों, किसानों, मजदूरों को गोलबंद होने की […]
3बीएचयू-16-जनसंपर्क करते संजीव बेदिया.उरीमारी.बड़कागांव के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने बुधवार को जरजरा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली 14 महीने की सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के आधार पर जनता हमें वोट देने का काम करे. उन्होंने क्षेत्र के विस्थापितों, किसानों, मजदूरों को गोलबंद होने की अपील की. कहा कि मुझे खोजने के लिए रामगढ़, रांची या मांडू नहीं जाना पड़ेगा. मैं चौबीस घंटे क्षेत्र में उपलब्ध रहूंगा. इनके साथ गहन टुडू, उदय मेहता, प्रेमनाथ महतो, बोधन बेदिया, शंकर साव, तुलसी करमाली, बिरसा मांझी, कैलाश महतो, बरजू उरांव, अजय कुजूर आदि भी थे.