ओके… वोट बांटने की साजिश : गुलाम रसुल
फोटो फाइल संख्या 3 कुजू एफ : सभा को संबोधित करते बलियाबी बलसगरा. मुसलमानों के वोट को बांटने की साजिश रची जा रही है. नीतीश कुमार ही मुसलमानों के सच्चे हितैषी हंै. काला धन भाजपा के लोगों का था. उसमें अब कुछ बचा नहीं है. उक्त बातें बिहार के राज्यसभा सदस्य सह जदयू के महासचिव […]
फोटो फाइल संख्या 3 कुजू एफ : सभा को संबोधित करते बलियाबी बलसगरा. मुसलमानों के वोट को बांटने की साजिश रची जा रही है. नीतीश कुमार ही मुसलमानों के सच्चे हितैषी हंै. काला धन भाजपा के लोगों का था. उसमें अब कुछ बचा नहीं है. उक्त बातें बिहार के राज्यसभा सदस्य सह जदयू के महासचिव गुलाम रसुल बलियाबी ने हुवाग में कही. वे महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी खीरू महतो के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नुक्कड़ सभा में बोल रहे थे. उन्होंने खीरू महतो के पक्ष में तीर छाप पर वोट देने की अपील की. मांडू विधानसभा प्रत्याशी खीरू महतो ने कहा कि अगर हमारी जीत हुई, तो डाडी प्रखंड को रामगढ़ में शामिल करेंगे. मौके पर शाहिद, तारो महतो, नेमन यादव, सुदर्शन मंडल, जमशेद हुसैन, वीणा सिन्हा, जुबेदा बेगम, मुनी सिंह, उबेदा बेगम, सुशीला पटेल, नीलू देवी, गणेश चौधरी, हितलाल करमाली, तालेश्वर महतो, लुधी महतो, देवनारायण महतो, रोहित राम, जयनारायण, अशोक केशरी, सकलदेव महतो आदि शामिल थे.