निर्दलीय शंकर चौधरी ने जनसंपर्क किया

3 चितरपुर ई…संबोधित करते शंकर गोला/चितरपुर. निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने गोला, चितरपुर का दौरा कर जनसंपर्क किया. इस क्रम में उन्होंने कई जगह चुनावी सभा की. कहा कि रामगढ़ में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए व गंठबंधन के खिलाफ में फूलगोभी छाप पर वोट दें. उन्होंने कहा कि यहां जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 9:02 PM

3 चितरपुर ई…संबोधित करते शंकर गोला/चितरपुर. निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने गोला, चितरपुर का दौरा कर जनसंपर्क किया. इस क्रम में उन्होंने कई जगह चुनावी सभा की. कहा कि रामगढ़ में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए व गंठबंधन के खिलाफ में फूलगोभी छाप पर वोट दें. उन्होंने कहा कि यहां जनता का विकास न होकर सिर्फ कुछ लोगों का विकास हुआ है. आजसू ने युवाओं को दिग्भ्रमित किया है. मौके पर वीरेंद्र प्रसाद, बानेश्वर महतो, डोमन नायक सहित कई लोग मौजूद थे. श्री चौधरी ने डीवीसी चौक व रजरप्पा मोड़ पर सभा की.