कांग्रेस के प्रति दिख रहा रूझान : प्रदीप
3बीएचयू-1-जनसंपर्क करते प्रदीप व अन्य.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी के पक्ष में कांग्रेस नेता प्रदीप साव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पटेल नगर, नीचे खटाल, रिवर साइड, 48 यूनिट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. प्रदीप साव ने कहा कि योगेंद्र साव ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र को विकास से जोड़ा […]
3बीएचयू-1-जनसंपर्क करते प्रदीप व अन्य.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी के पक्ष में कांग्रेस नेता प्रदीप साव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पटेल नगर, नीचे खटाल, रिवर साइड, 48 यूनिट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. प्रदीप साव ने कहा कि योगेंद्र साव ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र को विकास से जोड़ा है. अब निर्मला उनके कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. जनसंपर्क में राजकिशोर पांडेय, जीवन महली, प्रभाष कुमार, इमरान खान, पप्पू अंसारी, रंजन कुमार, अमित, अनीश, सलीम खान, योगेंद्र साव, गुप्तेश्वर खरवार, एस अंसारी, जितेंद्र, सुनील, विवेक, अमृत, संतोष, प्रकाश, चंद्रदेव, रियाज, पंचम, आरफी आदि शामिल थे.