ठेका मजदूर स्वेच्छा से दें मत : समिति

पतरातू. पीटीपीएस विद्युत ठेका श्रमिक समन्वय समिति की कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की बैठक हुई. कहा गया कि बड़कागांव विस में नौ दिसंबर को मतदान होना है. ठेका मजदूर जिस पार्टी को मत देना चाहे, दे सकते हैं. इसके लिए कोई दबाव नहीं है. मजदूरों के संघर्ष में सभी राजनीतिक दलों द्वारा सहयोग किया जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 9:02 PM

पतरातू. पीटीपीएस विद्युत ठेका श्रमिक समन्वय समिति की कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की बैठक हुई. कहा गया कि बड़कागांव विस में नौ दिसंबर को मतदान होना है. ठेका मजदूर जिस पार्टी को मत देना चाहे, दे सकते हैं. इसके लिए कोई दबाव नहीं है. मजदूरों के संघर्ष में सभी राजनीतिक दलों द्वारा सहयोग किया जाता है. अध्यक्षता अशोक महतो व संचालन बालदेव महतो ने किया. मौके पर विगन महली, ललन सिंह, पवन यादव, टोरिश यादव, भोगीनाथ महतो, अजंता साव, सैनाथ महतो, संजय रजक, अरुण साव, पिंटू साव, त्रिभुवन महतो, तिंबू तिर्की, जितेंद्र कुमार, जगदीश महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version