डीजल शेड का दौरा किया

पतरातू.पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के सीएमइ राजीव चंद्रा ने पतरातू डीजल शेड का दौरा किया. उनके साथ धनबाद मंडल के सीनियर डीएमइ आरडी मोर्या व सीनियर डीएमइ केएनएस यादव भी थे. श्री चंद्रा ने पतरातू डीजल शेड कर्मियों द्वारा तैयार किये गये लोको 16416 की पूजा कर उदघाटन किया. इस लोको में 3100 एचपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 9:02 PM

पतरातू.पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के सीएमइ राजीव चंद्रा ने पतरातू डीजल शेड का दौरा किया. उनके साथ धनबाद मंडल के सीनियर डीएमइ आरडी मोर्या व सीनियर डीएमइ केएनएस यादव भी थे. श्री चंद्रा ने पतरातू डीजल शेड कर्मियों द्वारा तैयार किये गये लोको 16416 की पूजा कर उदघाटन किया. इस लोको में 3100 एचपी का माइक्रो प्रोसेसर लगाया गया है. उन्होंने टेस्ट रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने कैरेज एंड वैगन विभाग में चार करोड़ की लागत से बन रहे शेड को भी देखा. मौके पर सीनियर डीएमइ एएम पंडित, डीएमइ मोहन राम, एएमइ पंकज कुमार समेत अभियंता, सुपरवाइजर व कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version