चालक ने मारपीट का लगाया आरोप
रामगढ़.सौदागर मुहल्ला निवासी टेंपो चालक भूषण मालाकार ने पोचरा निवासी टेंपो चालक राजू पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस संबंध में मालाकार ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि वह रामगढ़ से बरकाकाना तक टेंपो चलाया है. बुधवार को सवारी बैठाने का उसका नंबर आया. इसी दौरान रवि वहां आया और उसके साथ […]
रामगढ़.सौदागर मुहल्ला निवासी टेंपो चालक भूषण मालाकार ने पोचरा निवासी टेंपो चालक राजू पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस संबंध में मालाकार ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि वह रामगढ़ से बरकाकाना तक टेंपो चलाया है. बुधवार को सवारी बैठाने का उसका नंबर आया. इसी दौरान रवि वहां आया और उसके साथ मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.