ब्रह्मदेव ने चंद्रप्रकाश के पक्ष में दौरा किया
फोटो फाइल : 3 चितरपुर आई दौरा में जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेवदुलमी.आजसू जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर प्रखंड क्षेत्र के कुल्ही, बभनी, कारो, मदगी, पुत्रीडीह, उरबा, कुल्ही सहित कई गांवों के लोगों से मिल कर केला छाप में वोट देने की […]
फोटो फाइल : 3 चितरपुर आई दौरा में जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेवदुलमी.आजसू जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर प्रखंड क्षेत्र के कुल्ही, बभनी, कारो, मदगी, पुत्रीडीह, उरबा, कुल्ही सहित कई गांवों के लोगों से मिल कर केला छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर राजकिशोर महतो, महेश्वर महतो, गजेंद्र चौधरी, सुधीर कुमार मंगलेश, चितरंजन महतो, ब्रजनंदन महतो, तुलसी महतो, प्रकाश महली, दिलीप महतो, गौतम मुंडा, सेवधर पहान, अर्जुन महतो, निरंजन महतो, राहुल महतो, सूदन महतो, डीएन महतो आदि शामिल थे.