जनता के सवालों का नही हुआ निराकरण : राजाराम
रामगढ़. झारखंड राज्य बनने के बाद भी विस्थापन, गरीबी, भ्रष्टाचार, पलायन आदि सवालों पर सरकार ने ठोस पहल नहीं की है. इसके कारण यह प्रदेश सब कुछ रहते हुए भी गरीब है. उक्त बातें पूर्व विधायक सह भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य राजाराम सिंह ने बुधवार को भाकपा माले के जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता […]
रामगढ़. झारखंड राज्य बनने के बाद भी विस्थापन, गरीबी, भ्रष्टाचार, पलायन आदि सवालों पर सरकार ने ठोस पहल नहीं की है. इसके कारण यह प्रदेश सब कुछ रहते हुए भी गरीब है. उक्त बातें पूर्व विधायक सह भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य राजाराम सिंह ने बुधवार को भाकपा माले के जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार लोगों को दी गयी अधिकारों को कम करने का साजिश कर रही है. इसके विरोध में हक व अधिकार के संघर्ष को तेज करना होगा. मौके पर मांडू विधानसभा के प्रत्याशी पच्चू राणा, विजेंद्र प्रसाद, लक्ष्मण बेदिया, अमल कुमार, देवानंद गोप, सरयू बेदिया मौजूद थे.