पति-पत्नी घायल, रिम्स रेफर
रामगढ़. एनएच-33 फोरलेन कोठार मोड़ के निकट बुधवार को बोरोबिंग निवासी मुखलाल महतो व उनकी पत्नी विलाशो देवी इंडिका कार (ओआर-02एम-7918) की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. वे लोग बाइक से बसंतपुर घाटो बेटी के यहां जा रहे थे. इस दौरान सड़क दुर्घटना हुई और घायल हो गये. आजसू छात्र […]
रामगढ़. एनएच-33 फोरलेन कोठार मोड़ के निकट बुधवार को बोरोबिंग निवासी मुखलाल महतो व उनकी पत्नी विलाशो देवी इंडिका कार (ओआर-02एम-7918) की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. वे लोग बाइक से बसंतपुर घाटो बेटी के यहां जा रहे थे. इस दौरान सड़क दुर्घटना हुई और घायल हो गये. आजसू छात्र संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने अपने सहयोगियों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर में घायलों का प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बाइक व इंडिका कार को जब्त कर लिया है.