नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
रामगढ़. कार्मिक कोषांग ने विधानसभा वार नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. बड़कागांव विस के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग रामगढ़ दिलीप कुमार मंडल तथा सहयोगी पदाधिकारी के रूप में सीडीपीओ पतरातू चंदा रानी व सीडपीओ रामगढ़ आभा कुमारी चौधरी को प्रतिनियुक्त किया गया है. […]
रामगढ़. कार्मिक कोषांग ने विधानसभा वार नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. बड़कागांव विस के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग रामगढ़ दिलीप कुमार मंडल तथा सहयोगी पदाधिकारी के रूप में सीडीपीओ पतरातू चंदा रानी व सीडपीओ रामगढ़ आभा कुमारी चौधरी को प्रतिनियुक्त किया गया है. रामगढ़ विस क्षेत्र के नियंत्रण कक्ष में वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह व सहयोगी पदाधिकारी के रूप में सीडीपीओ चितरपुर रीना गुप्ता व सीडीपीओ दुलमी नंदी रानी कच्छप को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसी तरह मांडू विस के नियंत्रण कक्ष में वरीय पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक अभियंता कौशल कुमार व सहयोगी पदाधिकारी के रूप में सीडीपीओ मांडू सुरभि सिंह तथा सीडीपीओ गोला सविता वर्मा को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही बड़कागांव विस नियंत्रण कक्ष के लिए फोन नंबर 06553-231519 व 231362, रामगढ़ के लिए 06553-231359 व 231372 तथा मांडू के लिए 06553-231503 व 231991 जारी किया गया है.