महेश सिंह को जिताने का संकल्प
गिद्दी(हजारीबाग).भाजपा के जतरू बैठा ने कहा कि इस बार भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह की जीत निश्चित है. मांडू क्षेत्र में उनके पक्ष में हवा बह रही है. वे रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कुमार महेश सिंह की जीत होती है, तो क्षेत्र की दशा व दिशा बदल जायेगी. जनता […]
गिद्दी(हजारीबाग).भाजपा के जतरू बैठा ने कहा कि इस बार भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह की जीत निश्चित है. मांडू क्षेत्र में उनके पक्ष में हवा बह रही है. वे रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कुमार महेश सिंह की जीत होती है, तो क्षेत्र की दशा व दिशा बदल जायेगी. जनता बदलाव के मूड में है और कुमार महेश सिंह को विधायक के रूप में देखना चाह रही है. उनकी जीत के लिए भाजपा के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हंै.