जयप्रकाश के पक्ष में जनसंपर्क अभियान
मासस व झामुमो ने जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो 4गिद्दी2-जनसंपर्क करती महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग). झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में मासस व झामुमो की महिला नेत्रियों ने गुरुवार को गिद्दी की मजदूर कॉलोनियों में जनसंपर्क अभियान चलाया. झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में वोट देने की अपील की गयी. कहा कि उनकी जीत […]
मासस व झामुमो ने जनसंपर्क अभियान चलाया फोटो 4गिद्दी2-जनसंपर्क करती महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग). झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में मासस व झामुमो की महिला नेत्रियों ने गुरुवार को गिद्दी की मजदूर कॉलोनियों में जनसंपर्क अभियान चलाया. झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में वोट देने की अपील की गयी. कहा कि उनकी जीत से ही मांडू विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हो सकता है. जनसंपर्क अभियान में मीना देवी, नमीता कुमारी, बलबिंदर कौर, शकुंतला देवी, अनन्या मुखर्जी, लीलावती देवी, सोमरी देवी, मुनिया टोप्पो, उषा, निर्मला, यशोदा, बैजंती, मीरा, तैबु निशा, फुलकी, देवंती आदि शामिल थे.