भाकपा माले के नेताओं ने पदयात्रा निकाली

पच्चू राणा के पक्ष में मांगा समर्थनफोटो 4गिद्दी1-पदयात्रा में शामिल भाकपा माले के लोग गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा के पक्ष में माले के रामदेव राम के नेतृत्व में गुरुवार को हेसालौंग, बसकुदरा, रैलीगढ़ा दो तल्ला, हेसालौंग माइंस, नापो, टोंगी सहित कई गांवों में पदयात्रा निकाली गयी. नेताओं ने लोगों से भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 9:01 PM

पच्चू राणा के पक्ष में मांगा समर्थनफोटो 4गिद्दी1-पदयात्रा में शामिल भाकपा माले के लोग गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा के पक्ष में माले के रामदेव राम के नेतृत्व में गुरुवार को हेसालौंग, बसकुदरा, रैलीगढ़ा दो तल्ला, हेसालौंग माइंस, नापो, टोंगी सहित कई गांवों में पदयात्रा निकाली गयी. नेताओं ने लोगों से भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा के पक्ष में वोट मांगा और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में सोहराय किस्कू, सुखराम मांझी, बबन टोप्पो, दुर्गा सिंह, रामप्रवेश गोप, मंगरा मुंडा, रमेश मिस्त्री, कौलेश्वर राम, छोटन, दिलीप रजवार, कौलेश्वर भुइयां, सरभू, प्रदीप साव, राजेश भुइयां, चेतलाल मांझी, दशई वास्के, अर्जुन, प्रदीप, भीखराज, जलेश्वर रजवार, लखेंद्र गोप, रतन रजवार, चुटू भुइयां, कंदू गोप, वासुदेव गोप, उरमल भुईयां, सुरेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version