झामुमो कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया
फोटो फाइल संख्या 4 कुजू एफ: जनसंपर्क अभियान में शामिल झामुमो के लोग बलसगरा. झामुमो के मांडू विधानसभा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में डाडी प्रखंड उपाध्यक्ष सह मुखिया अघनु मांझी व वरिष्ठ नेता धनेश्वर महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रबोध, रोयांग, सेनेगढ़ा, तिलैया, कलुआबेड़ा, बथान, बेला चिरू आं आदि जगहों में जा […]
फोटो फाइल संख्या 4 कुजू एफ: जनसंपर्क अभियान में शामिल झामुमो के लोग बलसगरा. झामुमो के मांडू विधानसभा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में डाडी प्रखंड उपाध्यक्ष सह मुखिया अघनु मांझी व वरिष्ठ नेता धनेश्वर महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रबोध, रोयांग, सेनेगढ़ा, तिलैया, कलुआबेड़ा, बथान, बेला चिरू आं आदि जगहों में जा कर झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को विजयी बनाने की अपील की. मौके पर सर्वेश सिंह, गणेश महतो, पुरुषोत्तम करमाली, शिवनारायण मांझी, सुरेश मांझी, मुखलाल महतो, सोना राम बेसरा, देवनारायण महतो, युगल महतो, कपिलदेव शर्मा, बलराम भुइयां, तुलेश्वर महतो, श्यामदेव राम, सहदेव सिंह, सुरेश महतो, भोला महतो, अमर सिंह, सुखदेव महतो, अशोक महतो, अभय कुमार सिंह, शिवनंदन महतो आदि शामिल थे.