पीसीसी पथ निर्माण कार्य में अनियमितता पर फटकार
फोटो फाइल संख्या 4 कुजू एम: निर्माण कार्य को बंद कराती मुखिया मांडू.मांडूडीह स्थित एनएच 33 से सीमरा श्मशान घाट तक बन रहे पीसाीसी पथ में अभिकर्ता द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण एनआरइपी द्वारा करीब 25 लाख की लागत से […]
फोटो फाइल संख्या 4 कुजू एम: निर्माण कार्य को बंद कराती मुखिया मांडू.मांडूडीह स्थित एनएच 33 से सीमरा श्मशान घाट तक बन रहे पीसाीसी पथ में अभिकर्ता द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण एनआरइपी द्वारा करीब 25 लाख की लागत से करायी जा रही है. अभिकर्ता द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ताक में रखकर किया जा रहा है. इसकी जानकारी मांडूडीह मुखिया माया देवी को दी गयी. मुखिया ने निर्माण स्थल जा कर अभिकर्ता की क्लास ली. निर्माणाधीन सड़क की मापी करायी. इसमें छह इंच की जगह दो व कहीं -कहीं तीन इंच ही ढलाई पायी गयी. मुखिया ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया. प्राक्लन के अनुसार कार्य करने व कार्य स्थल पर बोर्ड लगाने की हिदायत दी. कनीय अभियंता संतोष कुमार रवि ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.