सेवा की मजदूरी मांगने आया हूं: चंद्रप्रकाश
4आर-डी-नुक्कड़ सभा में मौजूद प्रत्याशी व लोग.रामगढ़. अगल-अलग रंग बदल कर लोग वोट मांगने आयेंगे, ऐसे लोगों से सावधान रहियेगा. उक्त बातें एनडीए प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने गुरुवार को दर्जनों नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दस वर्षो तक जो सेवा की है. उसका मजदूरी मांगने आया हूं. आगे […]
4आर-डी-नुक्कड़ सभा में मौजूद प्रत्याशी व लोग.रामगढ़. अगल-अलग रंग बदल कर लोग वोट मांगने आयेंगे, ऐसे लोगों से सावधान रहियेगा. उक्त बातें एनडीए प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने गुरुवार को दर्जनों नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दस वर्षो तक जो सेवा की है. उसका मजदूरी मांगने आया हूं. आगे भी सेवक की तरह काम करूंगा. भाजपा के संजय सिंह ने कहा कि इस दफा प्रदेश में मजबूत सरकार बनेगी. इससे विकास को गति मिलेगी. मौके पर जिला सचिव मनोज कुमार महतो, चिंतामणी पटेल, दयासागर, लालबिहारी महतो, नरेश महतो, दामोदर महतो, चूरामन महतो, बबलू करमाली, नारायण करमाली, लालमोहन बेदिया, सुखलाल करमाली, मुकेश सिंह, संजय महतो, जतरू महतो, रामसेवक बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, हरिलाल बेदिया, रंजीत गंझू, जतरू महतो, मनोज कुमार मुंडा, राजेश महतो, डब्ल्यू महतो, कालीचरण बेदिया समेत काफी महिला-पुरुष साथ चल रहे थे.