शिवलाल के पक्ष में उरीमारी का दौरा

4बीएचयू-15-जनसंपर्क में निकले कार्यकर्ता.उरीमारी.बड़कागांव के झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उरीमारी, पोटंगा, गरसुल्ला के गांव टोलों का दौरा किया. इसका नेतृत्व कर रहे जिला उपाध्यक्ष तालो बेसरा व अनुसूचित जनजाति प्रखंड अध्यक्ष जोपल बेसरा ने कहा कि बड़कागांव के झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो की संभावित जीत को देख कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 9:01 PM

4बीएचयू-15-जनसंपर्क में निकले कार्यकर्ता.उरीमारी.बड़कागांव के झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उरीमारी, पोटंगा, गरसुल्ला के गांव टोलों का दौरा किया. इसका नेतृत्व कर रहे जिला उपाध्यक्ष तालो बेसरा व अनुसूचित जनजाति प्रखंड अध्यक्ष जोपल बेसरा ने कहा कि बड़कागांव के झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो की संभावित जीत को देख कर विपक्षी पार्टी घबरा गयी है. बाबूलाल मरांडी की सरकार झारखंड में बनाने के लिए शिवलाल की जीत की खातिर जनता गोलबंद हो चुकी है. दौरे में मोतीलाल किस्कू, मनीष राम किस्कू, मकला बेसरा, सोहारी मुर्मू, सुनीता, अजीत बेसरा आदि शामिल थे.