भाजपा व कांग्रेस ने झारखंड को लूटा : भुनेश्वर
भाकपा के पक्ष में मांगा वोट फोटो फाइल : 4 चितरपुर जी संबोधित करते भुनेश्वर गोला.भाकपा प्रत्याशी बीएन ओहदार के पक्ष में गोला डेली मार्केट में नुक्कड़ सभा की गयी. इस दौरान भाकपा के पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता ने कहा कि झारखंड को भाजपा व कांग्रेस ने लूटा है. राज्य में भ्रष्टाचार, लूट खसोट चरम […]
भाकपा के पक्ष में मांगा वोट फोटो फाइल : 4 चितरपुर जी संबोधित करते भुनेश्वर गोला.भाकपा प्रत्याशी बीएन ओहदार के पक्ष में गोला डेली मार्केट में नुक्कड़ सभा की गयी. इस दौरान भाकपा के पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता ने कहा कि झारखंड को भाजपा व कांग्रेस ने लूटा है. राज्य में भ्रष्टाचार, लूट खसोट चरम पर है. राज्य में बेरोजगारी के कारण यहां आज कई लोग मुख्यधारा से भटकने को विवश हुए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षित व चरित्रवान नेता को वोट दें. भाकपा नेता अतुल कुमार ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा के बावजूद यहां के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल कर दूसरे क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है. मौके पर विद्यादर महतो, घनेनाथ चौधरी, दुखन महतो, रतिराम विश्वकर्मा, धनेश्वर महतो, कवींद्र करमाली आदि शामिल थे.