विनोद के पक्ष में अभियान चलाया
सोनडीमरा.झामुमो कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ विस क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद किस्कू के पक्ष में गोला प्रखंड का दौरा किया. कार्यकर्ताओं ने सुथरपुर, ऊपरबरगा, नेमरा, हेटबरगा आदि गांवों में पहुंच कर मतदाताओं से तीर धनुष छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर कपिल महतो, जीतलाल टुडू, आलम अंसारी, सागर रजवार, करमू नायक, दुर्गा, चमन बेसरा, […]
सोनडीमरा.झामुमो कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ विस क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद किस्कू के पक्ष में गोला प्रखंड का दौरा किया. कार्यकर्ताओं ने सुथरपुर, ऊपरबरगा, नेमरा, हेटबरगा आदि गांवों में पहुंच कर मतदाताओं से तीर धनुष छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर कपिल महतो, जीतलाल टुडू, आलम अंसारी, सागर रजवार, करमू नायक, दुर्गा, चमन बेसरा, राजमोहन महतो, सोनाराम सोरेन आदि शामिल थे.