सीसीएलकर्मियों को आज मिलेगी राशि

चुनावी ड्यूटी पर जायेंगे 300 से अधिक सीसीएलकर्मी गिद्दी(हजारीबाग).अरगडा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से लगभग 300 से अधिक सीसीएलकर्मी सात दिसंबर को चुनाव ड्यूटी में जायेंगे. अरगडा महाप्रबंधक एसएस अहमद ने कहा कि टीए-डीए व अन्य राशि सीसीएलकर्मियों के खाते में शनिवार को भेज दी जायेगी. गिद्दी, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा, गिद्दी वाशरी व जीएम यूनिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 8:01 PM

चुनावी ड्यूटी पर जायेंगे 300 से अधिक सीसीएलकर्मी गिद्दी(हजारीबाग).अरगडा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से लगभग 300 से अधिक सीसीएलकर्मी सात दिसंबर को चुनाव ड्यूटी में जायेंगे. अरगडा महाप्रबंधक एसएस अहमद ने कहा कि टीए-डीए व अन्य राशि सीसीएलकर्मियों के खाते में शनिवार को भेज दी जायेगी. गिद्दी, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा, गिद्दी वाशरी व जीएम यूनिट के कर्मियों को 12100 तथा सिरका व अरगडा परियोजना के कर्मियों को 9220 रुपये मिलेंगे. जानकारी के अनुसार गिद्दी, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा, गिद्दी वाशरी व जीएम यूनिट के कर्मियों ने चुनावी प्रशिक्षण के लिए हजारीबाग गये थे, जबकि अरगडा व सिरका के कर्मी रामगढ़ गये थे. इस आधार पर उनका टीए व डीए का आर्थिक मूल्यांकन किया गया है. सीसीएलकर्मियों ने चुनाव ड्यूटी जाने से पूर्व राशि भुगतान करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version